फतेहाबाद

फतेहाबाद में कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन

प्रभावित क्षेत्रों में कंट्रोल रूम बनाते हुए इंचार्ज व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी किए नियुक्त

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में गत दिनों कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारेंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। संबंधित उपमंडलाधीश कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि गत दिनों फतेहाबाद में मॉडल टाउन नजदीक संजीवनी हास्पीटल, काठमंडी नजदीक हनुमान मंदिर में कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके लिए नप फतेहाबाद कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है। नप ईओ जितेन्द्र कुमार को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है जबकि तहसीलदार विजय कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार से गांव भट्टू के लिए जीएचएस भट्टू खुर्द में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके लिए हैड मास्टर रमेश कुमार को कंट्रोल रूम इंचार्ज, गांव ढाणी डूल्ट के लिए जीपीएस ढाणी डूल्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए हैड मास्टर दलबीर सिंह, भूना क्षेत्र में आए कोरोना पॉजिटिव केस के लिए नगरपालिका भूना कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए नपा सचिव संदीप सोलंकी को कंट्रोल रूम का इंचार्ज तथा नायब तहसीलदार राजेश गर्ग को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मॉडल टाउन भट्टू मंडी के लिए मार्किट कमेटी भट्टू कलां में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए मार्किट कमेटी सचिव दिलवार सिंह को कंट्रोल रूम का इंचार्ज तथा नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी प्रकार से रतिया क्षेत्र में वार्ड नंबर 8, 9, 10 व गांव बीराबदी के लिए नगरपालिका रतिया के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके लिए नपा सचिव सुरेन्द्र सिंह को कंट्रोल रूम का इंचार्ज तथा तहसीलदार विजय मोहन सियाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। गांव मढ के लिए गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए स्कूल के प्राचार्य जसवंत सिंह को कंट्रोल रूम का इंचार्ज व तहसीलदार विजय मोहन सियाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, स्वच्छता, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, उचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं व आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी, मेडिसिन उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी हिदायतें जारी की गई है।

Related posts

उपमंडल में खसरा व रूबैला टीकाकरण अभियान 1 अप्रैल से : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk

तीन दोस्तों ने एकसाथ गाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या

कोरोना टेस्ट होने से पहले ही महिला आइसोलेशन वार्ड से फरार