धर्म फतेहाबाद राजस्थान सिरसा हरियाणा हिसार

‘घर से मत निकलो मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार’

देशभर में धूम मचा रहा स्वामी सच्चिदानंद जी का चेतावनी भजन

हिसार (राजेश्वर बैनीवाल)।
कोरोना वायरस कितना घातक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो बार लॉकडाऊन बढ़ाने की घोषणा करनी पड़ी। यही नहीं सरकार के साथ-साथ हमारे धर्म गुरू भी इसको लेकर गंभीर है। इसी कड़ी में बिश्नोई समाज के युवा संत स्वामी सच्चिदानेद महाराज ने भी लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों के लिए चेतावनी भजन तैयार करके उन्हें घरों में रहने को ही प्रेरित किया है। स्वामी सच्चिदानंद का यह भजन काफी हिट हो रहा है।
स्वामी जी ने चेतावनी भजन में लिखा है कि ‘घर से मत निकलो मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार, घर से मत निकलो मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार।’ ‘कोरोना डाकण भटकती करती तांडव गली हजार-हल्का में मत ले म्हारा यार, मरग्या मिनख कई हजार’, ‘लापरवाही एक जणै की-भुगतै लो सारो संसार-घर से मत निकलो मोट्यार’, ‘डाक्टर साइंस गोडा टेक्या-कर रही दुनिया हाहाकार- तोड़ न लाग्यो इण डाकण को’, ‘एक ही झाड़ो, एक ही उपाय, घर सू मत निकलो म्हारा यार’, ‘मजबूरी फिर लाठी मार-हाथ जोड़ कहवै सरकार-घर सू मत निकलो म्हारा यार’, ‘सहमी-सहमी घणी डरयोड़ी, भारत माता करै पुकार, घर में बैठ के देश बचाओ’, ‘ना कोई धर्म, ना कोई जात-एक होयो सारो संसार’, ‘घर सू मत निकली मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार,’ ‘अभिमान टूटयो मानव रो-पल भर में होयो लाचार-अभिमान टूटयो मानव रो-घर सूं मत निकलो मोट्यार-मौत खड़ी दरवाजे तैयार-हल्के में मत ले महारा यार।’
इस चेतावनी भजन के साथ ही प्रस्तुत है स्वामी सच्चिदानंद जी वीडियो, जिसमें पूरे समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूम मचा रखी है। इससे पहले भी स्वामी जी ने कोरोना से बचाव के लिए भजन व शिक्षाप्रद बातों के माध्यम से देशवासियों को अहिंसा से दूर रहने, शाकाहारी रहने व भगवान का भजन करने की सलाह दी है। इसके अलावा भी समय-समय पर उनके चेतावनी भजन आते रहते हैं।

Related posts

काली माता मंदिर में होली की धूम

निजी स्कूल संचालक सोमवार को आदमपुर में करेंगे प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपेगे बसों की चाबी

Jeewan Aadhar Editor Desk

जमीन को लेकर परिवार में हुआ विवाद, 8 घायल