आदमपुर (अग्रवाल)
विजिलेंस टीम ने आदमपुर मार्केट कमेटी के सहायक सचिव संजीव बतरा को रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। विजिलेंस टीम ने सहायक सचिव को अपने साथ ले गई। सहायक सचिव दुकान का लाइसेंस देने के एवज में रुपयों की मांग कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर कपास मंडी के व्यापारी रोहित ने अपनी दुकान के लाइसेंस लेने के लिए मार्केट कमेटी में आवेदन किया था। इस लाइसेंस के बदले में सहायक सचिव संजीव बतरा ने रोहित से पहले सात हजार रुपये की मांग की, जब रोहित ने इतने पैसे देने मना कर दिया तो 5 हजार की मांग की फिर यह मांग दो हजार रुपये पर आ गई। रोहित ने दो हजार रुपये दे दिए। मगर संजीव बतरा ने पांच सौ रुपये की और मांग कर दी। इस पर रोहित ने विजिलेंस इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह से संपर्क कर इस बारे में शिकायत की। साथ ही संजीव बतरा के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई।
इस पर संज्ञान लेते हुए विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। इसके लिए हिसार के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भगवानदास को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद रोहित को पाउडर लगे 500 रुपये देकर सहायक सचिव के पास भेजा। जैसे ही रोहित ने पाउडर लगे पैसे सहायक सचिव को दिए, उसी समय विजिलेंस के अधिकारियों ने सहायक सचिव को पैसे लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। पुलिस ने सहायक सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।