हिसार

पेटवाड़ से नारनौंद सडक़ मार्ग का अपग्रेडेशन तथा हांसी जींद रोड से पेटवाड़ नारनौंद रोड का होगा सुधारीकरण

उपायुक्त ने परियोजनाओं का निरीक्षण किया

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के नागरिकों आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) तथा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा विभिन्न सडक़ों का निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 22 करोड़ 62 लाख 37 हजार रुपये की लागत से गांव पेटवाड़ से नारनौंद सडक़ मार्ग का प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अपग्रेडेशन तथा हांसी जींद रोड़ से पेटवाड़ नारनौंद रोड का नाबार्ड स्कीम के तहत सुधारीकरण किया जा रहा है। पेटवाड़ से नारनौंद सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य पर दो करोड़ 91 लाख 37 हजार रुपये तथा हांसी जींद रोड़ से पेटवाड़ नारनौंद रोड़ के सुधारीकरण पर 19 करोड़ 71 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
उपायुक्त ने सडक़ निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ मार्गों का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुलभ हो सके।

Related posts

सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 2 पकड़े

मुंगफली के लड्डू और सोयाबीन से दूध व पनीर बनाना सिखाया

Jeewan Aadhar Editor Desk

पटेल नगर में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया