हिसार

आरोग्य हेल्थ सेंटर का मेडिकल जांच कैंप 22 को : मेहता

हिसार,
आरोग्य हेल्थ सेंटर की ओर से 8वां फ्री मेडिकल कैंप 22 नवंबर को पटेल नगर स्थित भागीरथ (ओड) धर्मशाला में लगाया जाएगा। सेंटर के मुख्य सचिव नरेश महता ने बताया कि मेडिकल कैंप 22 नवंबर को जरूरतमंदों के लिए प्रात: 9.30 बजे शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाएगा। इस कैंप में डॉ. नवनीत गोयल ओर्थो, डॉ. महेन्द्र जुनेजा फिजिशन व मेडिकल ऑफिसर डॉ. उर्मिला द्वारा जरूरतमंदों के असाध्य रोगों की जांच करके निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। फ्री मेडिकल कैंप सांय तक रोगियों के आगमन तक चलेगा। कैंप में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि होंगे जबकि सुभाष ढींगड़ा अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा सेवानिवृत बीडीओ ए.डी. मेहता, चन्द्रभान गांधी, पिंकी खन्ना, भूपेन्द्र पाहवा, सौरभ चराया, डॉ. महिपाल मुंजाल मुख्य रूप से उपस्थित होकर कैंप की देखरेख करेंगे। पूरे मेडिकल कैंप में कोविड-19 के नियमों का विशेष रूप से पालन किया जाएगा। बिना मास्क वालों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे।

Related posts

अग्रोहा धाम की तरफ से जरूरतमंदों के लिए भिजवाया गया भोजन

हिसार बार एसोसिएशन ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता के लिए बार कॉऊंसिल से मांगी एक करोड़ की सहायता

राहत : आदमपुर में पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए अधिकतर लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब नजर पेंडिंग रिपोर्ट्स पर