हिसार

दीनबंधु सर छोटूराम 36 बिरादरी के किसानों के नेता थे : विकेन्द्र मलिक

हिसार,
किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम जी की 139वीं जयंती पर जाट धर्मशाला हिसार में हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जाट धर्मशाला के प्रधान विकेन्द्र मलिक ने किसान मसीहा दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम ने हमेशा गरीबों व किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है। सर छोटूराम गरीब मजदूर, किसानों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने जीवनभर किसान मजदूर के लिए संघर्ष किया। इसलिए उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। सर छोटूराम कहते थे कि किसान को लोग अन्नदाता तो कहते हैं लेकिन यह कोई नहीं देखता कि वह अन्न खाता भी है या नहीं। जो कमाता है वही भूखा रहे यह दुनिया का सबसे बड़ा आश्‍चर्य है।
विकेन्द्र मलिक ने कहा कि किसानों को कर्जों से मुक्ति दिलाने के लिए सर छोटूराम ने विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान से ही किसान साहुकारों के चंगुल से आजाद हो पाया था। सर छोटूराम न केवल जाट बिरादरी बल्कि 36 बिरादरी के किसानों के नेता थे। जिस समय देश के लोग अंग्रेजों की गुलामी से भारत को आजाद कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय सर छोटूराम ने न केवल आजादी के लिए संघर्ष किया, बल्कि किसानों को दास्ता से मुक्ति दिलाने व शोषण के जीवन से बाहर निकालने में आंदोलन चलाया था।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान जगजीत सिंधू, उप प्रधान संजीव कुहाड़, सत्यवान सन्धु, सचिव रविन्द्र कालीरावणा, धर्मेन्द्र ढांडा, कुलदीप नेहरा, राजेन्द्र भारती, सुमित, राजकुमार शर्मा, कुलदीप गुज्जर, विनोद सिंधु, राधेश्याम ढांडा, विक्रम ठाकुर, सिद्धार्थ इंदौरा, सुरेश बंसल, बब्बन मेहता, मांगेराम पंघाल, जितेन्द्र पूनिया, अंकित शर्मा, दीपक श्योराण, आकाश सहारण, बिन्नी सहरावत, धर्मेन्द्र व शमशेर कटारिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

जिला में हुई 12643 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : उपायुक्त

नलवा हलका की रैली को सफल बनाएं महिलाएं : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीरी की खरीद बंद करके किसानों को तंग कर रही सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk