हिसार

कोरोना वॉरियर्स एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद व आशीष कुमार को एसएसपी बलवान सिंह राणा ने किया सम्मानित

हिसार,
दीनबंधु सर छोटूराम दिवस और संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर जाट सेवक संघ और डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज़ाद नगर में आयोजित समारोह में कोरोना वॉरियर्स जीव वैज्ञानिक डॉ रमेश पूनिया,एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद, आशीष कुमार, डेंटल सर्जन डॉ बंशीलाल, डॉ रवि चौहान और एलटी वेदव्रत को हिसार के एसएसपी बलवान सिंह राणा और कार्यक्रम के आयोजक पदाधिकारियों ने दीनबंधु सर छोटू राम और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी बलवान सिंह राणा ने कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की सेवाओं के उल्लेखनीय योगदान का व्याख्यान करते हुए सरकार द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देशों के अनुपालन करने का आग्रह किया और बताया कि वैक्सीन आने से पहले सावधानी और जागरूकता ही इस भयंकर महामारी का इलाज है। इस अवसर पर जाट सेवक संघ और डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

हिसार डाकघर में चोरी, 6 दिन बाद पुलिस में शिकायत

वैश्य समाज व जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम का नाम विश्व स्तर पर : बजरंग गर्ग

4 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम