काले कानून लाकर किसानों के गले में फांसी का फंदा डाल रही मोदी सरकार : उमेद लोहान
हिसार,
‘चलो दिल्ली, हेर लो दिल्ली, पहुंचो दिल्ली’, ‘जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है, उठ किसान! चल दिल्ली, तेरा इम्तिहान बाकी है, लाए काले कानून किसान विरोधी खट्टर, खोपर, मोदी’ इन नारों के साथ आज जन चेतना अभियान के संयोजक उमेद लोहान ने फव्वारा चौक स्थित किसान मसीहा सर छोटू राम की प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सभी किसान, मजदूरों, आढ़तियों व आम जनता से किसानों के लिए समर्थन मांगा।
उमेद लोहान ने कहा कि हम इस प्रदर्शन के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं सभी किसान अपने सभी कामकाज छोडक़र दिल्ली पहुंचें और इस लड़ाई में शामिल होकर दिल्ली को घेरने का काम करें ताकि दिल्ली में बैठे किसान भाइयों को ताकत मिले। उन्होंने कहा कि सभी किसान मजदूर भाई अपने कामकाज, बच्चों, खेती बाड़ी को छोडक़र अपने हकों के लिए दिल्ली पहुंचें। सरकार को किसानों की ताकत सामने झुकनाpqdk पड़ेगा और इन काले कानूनों को खत्म करना पड़ेगा। प्रदर्शन के दौरान एक किसान को सांकेतिक रूप से फांसी देते हुए दिखाया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने एक व्यक्ति के हाथ में फांसी का फंदा था।
उमेद लोहान ने कहा कि आज हिन्दुस्तान के हर किसान के सीने में आग है और किसान करो या मरो की स्थिति में पहुंच चुका है। मोदी सरकार किसानों के सामने ऐसी स्थितियां पैदा कर रही है जिससे उनके सामने फांसी खाने के इलावा कोई चारा नहीं बचेगा। पहले ही किसान की हालत नाजुक थी अब पूंजीपतियों के इशारे पर मोदी सरकार जो काले कानून ला रही है उससे किसानों के हालात बद से बदतर हो जाएंगे।
इस प्रदर्शन में जन चेतना अभियान के संयोजक उमेद लोहान के अलावा राजकुमार रेढू प्रधान भयाण खाप, इन्द्रसिंह बूरा, राजपाल सरपंच पाली, एडवोकेट भूपेन्द्र पानू, अशोक पूनिया, विनोद टोकस, राजबीर नैन, श्रीपाल खेड़ी, अजय सिंह सिंहमार, सतपाल ढाका, रामपाल पूनिया, बबलू भाटोल, काला कापड़ो ब्लॉक समिति सस्य, अमित खटकड़, प्रदीप रतेरा, सुरेंद्र गोयत सहित अनेक किसान नेता व किसान शामिल रहे।