हिसार

एचएयू स्थित एबिक में स्टार्टअप्स के लिए प्रथम आइडिया इन्वेस्टर मीट 4 को

देश के जाने माने इन्वेस्टर्स व नाबार्ड अधिकारी होंगे रूबरू

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नाबार्ड के तहत स्थापित एबिक केंद्र में ऑनलाइन माध्यम से 4 दिसंबर को आइडिया इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। एबिक सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस मीट में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि अध्यक्षता नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक राजीव महाजन करेंगे। उन्होंने बताया कि आइडिया डेवलेपमेंट इंकम्पासिंग एग्रीबिजनेस मीट एबिक द्वारा आयोजित की जाने वाले पहली एवर इनवेस्टर्स मीट है, जो इनक्युबिटीज व स्टार्टअप्स के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी। इस मीट का मुख्य उद्देश्य एग्री इन्वेटमेंट में निवेश करना, उद्यमशील परिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना, एग्री आधारित इनोवेशन और एबीआईसी इन्क्यूबेटस की सफलता में नये आयाम स्थापित करना है। मीट के दौरान स्टार्टअप्स, मेंटर्स, इन्वेस्टर्स, बिजनेस इनक्यूबेशन, छात्र इनोवेटर्स, उद्योगपति, इंटरप्रेन्योर्स को मिलाकर इंटरप्रेन्योर इकोसिस्टम के सभी स्टेकहोल्डर्स को लाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि इस मीट में भाग लेने के लिए स्टार्टअप्स एबिक सेंटर की ई-मेल एबिकसीसीएसएचएयू एट जीमेल डॉट कॉम ([email protected]) पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी को अपना नाम, फोन नंबर व ई-मेल की जानकारी देना अनिवार्य है, ताकि संबंधित को एबिक द्वारा इस मीट का लिंक भेजा जा सके। इस मीट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

सर्व कर्मचारी संघ ने शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमन

रोडवेज नेता किरमारा व पाबड़ा को मिली जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में घुसकर मां के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर बेटे ने दी सी.एम. विंडो में शिकायत