हिसार

किसानों का धरना जारी, पगड़ी संभाल दिवस की तैयारियां पूरी

धरने पर बैठे किसानों ने लिया आंदोलन तीव्र करने का फैसला

हिसार,
किसान संगठनों के आह्वान पर चल रहे आंदोलन की कड़ी में निकटवर्ती गांव चौधरीवास टोल व बाडो पट्टी टोल पर किसानों का टोल फ्री धरना लगातार जारी है। सोमवार को धरने की संयुक्त अध्यक्षता कालूराम मूंड, मनोहर लाल जांगड़ा व दलवीर सिंह आर्य ने की। धरने में आए किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं ने क्रांतिकारी किसान नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्मदिन भी मनाया और सभी ने आंदोलन को ओर ज्यादा मजबूती देने की शपथ भी ली।
धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता सुभाष कौशिक, ज्ञानीराम देवा, दलबीर सिंह आर्य, सोमवीर पिलानिया, विजेंदर डोभी और नौजवान सभा के जिला प्रधान संदीप बेनीवाल ने इलाके के सभी आंदोलन से जुड़े साथियों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लिए गए आंदोलन के फैसले को लागू करने के लिए जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा टोल प्लाजा चौधरीवास धरने पर 24 फरवरी को केंद्र व दिल्ली सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ झूठी एफआईआर व गिरफ्तारी को लेकर दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा तथा 26 फरवरी को युवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पूरे आंदोलन की कमान युवाओं के हाथ में होगी। संयुक्त मोर्चा और किसान संगठनों के नियमों को मानने वाले युवाओं को मंच सांझा करने का पूरा अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती और चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस को मजदूर किसान एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है।
धरने में गांव देवा॑ से राजकुमार, सुरेंद्र, मनोहर लाल, वेदप्रकाश सरपंच, आजाद, मंगतराम, कृष्ण चौटाला, रामचंद्र, रोशनी, सरस्वती, अनीता, कल्लो ,धनपति, उषा, राजबाला, ओमपति, मूर्ति और गांव मुकलान से जोगिंदर, अमन आर्य, अजीत आर्य, जयप्रकाश शर्मा, उमेद, बलवीर आर्य, जयसिंह, का. कुलदीप, मनजीत, राजवीर शामिल रहे। इनके अतिरिक्त राजकुमार तारग, रवि शर्मा, कपिल शर्मा, दारा विरट, राजकुमार झिझरिया, मांगेराम गिल, जगदीश राय, अनु सुरा, रोशन शर्मा, रामस्वरूप, रविंदर भांभू, रणजीत, विकास, सत्यवीर भाकर, राजेन्द्र सरसाना, बलवीर प्रजापत, महावीर नैन, अनिल गौरछी, अमित भूप सियाग व मांगेराम जाखड़ इत्यादि सैंकड़ों किसान, मजदूर व युवा शामिल रहे। इस अवसर पर फैसला लिया गया कि 23 फरवरी को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह का जन्म दिवस पगड़ी संभाल किसान मजदूर के नाम पर यहां टोल प्लाजा चौधरीवास पर मनाई जाएगी।
इसी तरह बाड्डोपट्टी टोल पर अखिल भारतीय मजदूर किसान समन्वय संघर्ष समिति के नेतृत्व में धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बलवान बेनीवाल ने की जबकि संचालन सुखबीर बिचपड़ी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए समिति के नेता रोहतास राजली ने बताया कि 23 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती और भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह के जन्म दिवस पर पगड़ी संभाल दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसमें बरवाला और उकलाणा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए सरसोद, बिचपड़ी, जेवरा, बरकी खेड़ी, जुगलान, बधावड़, बालक, पाबड़ा व खेदड़ आदि अनेक गांव में गये।
धरने पर धोला जेवरा, रणबीर देयोल, मनजीत सरदार, अबजोत सरदार, सतीश बैनीवाल, सरदानंद, ऋषिकेश राजली, कुलदीप भ्याण, जितेंद्र बूरा, दयानंद ढुकिया, रामनिवास बरकी खेड़ी, राजेश नम्बरदार, संदीप प्रधान, सुमित भ्याण, सुखबीर सरसौद, कृष्ण भुक्कल, डिल्लू बैनीवाल, मा.धपसिहं, धर्मबीर सरसोद, रामचंद्र कुमार, महेंद्र, बिजेंदर, रघुवीर, शेरसिंह, सत्यवान पधाल, ईश्वर सातरोडिया, वजीर फौजी, रामेहर, नरेंद्र, जगदीश जेवरा, कलावती, कपूरी, विमला, बीरो, बंटी मामा सरसोद, रिसालो, चंद्रपति जुगलान आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

जनगणना-2021 के लिए निर्धारित की जाए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी : आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में संत नामदेव जयंती पर प्रतिभाएं होंगी सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

कालेज रोड रेलवे फाटक बना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा