हिसार

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लुवास में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

हिसार,
यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लुवास के कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह मुख्य अतिथि थे।
कुलसचिव डॉ. हरीश कुमार गुलाटी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए लुवास में शिक्षा, शोध एवं विस्तार के क्षेत्र में पिछले वर्ष प्राप्त उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। इस कार्यक्रम में पिछले वर्ष उल्लेख्खनीय प्रदर्शन करने वाले प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इसमें सर्वश्रेष्ठ शोध शिक्षक का पुरस्कार डॉ. सुरेन्द्र सिंह ढाका को, अनुसंधान क्षेत्र में डॉ. नरेश कुमार कक्कड़ एवं विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. देवेन्द्र सिंह यादव को प्रदान किया गया। अवार्ड के साथ उन्हें 21 हजार का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। नॉन टीचिंग श्रेणी में सुमित्रा आर्य को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार दिया गया। लैब स्टाफ में हरि सिंह लैब असिस्टेंट को, टेक्नीकल/फार्म स्टाफ में डीएस राणा (वीएलडीए) व क्लास-4 में बलबीर सिंह (एनिमल अटेंडेंट) को पुरस्कार दिया गया। इसी कार्यक्रम में कुलपति ने उप लेखा-नियंत्रक सुरेन्द्र कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह ने विजेता प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अन्य छात्रों तथा कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलती है। पिछले वर्ष विभिन्न क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये हैं जिससे प्रदेश के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के उल्लेखनीय कार्य किया एवं हमारी किसी भी आपातकालीन सेवा में व्यवधान नहीं आने दिया, इसके लिए वे सब बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा, अनुसंधान निदेशक डॉ. प्रवीन गोयल, एचआरएम निदेशिका डॉ. निर्मल सांगवान, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. जगतबीर फोगाट, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. डीएस दहिया, छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डॉ. त्रिलोक नंदा, आईपीवीएस निदेशक डॉ. संदीप गेरा एवं डॉ. रचना के अलावा विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, प्राध्यापक, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास खरब, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग प्रधान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

फ्लड सीजन के मद्देनजर बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मथुरा-वृंदावन- पारिवारिक बस यात्रा 15 को, सालासर-खाटू श्याम 23 को और 27 को मां वैष्णों देवी जायेगी यात्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

कौशल ज्ञान देकर रोका जा सकता गांवों से पलायन : डॉ. संजेश सिंह