उत्तर प्रदेश

कर्नल पर अपने दोस्त की रशियन पत्नी से रेप का आरोप, आरोपी कर्नल फरार

कानपुर,
कानपुर के COD (सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो) में तैनात कर्नल ने अपने दोस्त की रशियन मूल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। उसने दोनों को पार्टी करने के लिए COD स्थित सरकारी बंगले पर बुलाया। आरोप है कि घटना से पहले दोस्त को शराब में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। कैंट थाने में कर्नल के खिलाफ रेप और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना के बाद आरोपित कर्नल फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

विभुति खंड गोमती नगर लखनऊ निवासी दोस्त द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक कर्नल नीरज गहलोत उनके पुराने मित्र है। वह यहां पर COD ऑफिसर्स मेस में रहते हैं। 10 दिसम्बर को उसने मित्र को परिवार सहित पर डिनर पर बुलाया था।

दोस्त रशियन मूल की पत्नी के साथ रात करीब 9 बजे सरकारी बंगले पर पहुंचे। वहां पर अंदर जाने के बाद वह लोग ड्राइंग रूम में बैठे। उस दौरान कर्नल ने दोस्त को ड्रिंक दी। ड्रिंक पीने के बाद वह तुरंत बेहोश हो गए। इसके बाद कर्नल ने मित्र की पत्नी को दबोचा और जबरदस्ती घसीटते हुए बेडरूम में ले गया। उसके विरोध करने पर कर्नल ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद रेप किया।

सोमवार को होंगे बयान
राजकुमार अग्रवाल एसपी पूर्वी ने बताया कि आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी हो चुका है। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जाएगा। कर्नल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Related posts

RSS महासमागम में भागवत बोले- देश के सभी जाति के लोगों का एक ही धर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk

देह व्यापार में पकड़ी गई युवती बोली,’2 दिन बाद शादी है..प्लीज मुझे छोड़ दो’

Jeewan Aadhar Editor Desk

अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी गिरधारी का एनकाउंटर, गिरधारी ने कल किया था सिरेंडर

Jeewan Aadhar Editor Desk