हिसार

ई-फाईल प्रणाली को लेकर गुजवि में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

हिसार,
भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत विभिन्न विभागों में स्वचालित तरीके से फाईलों के प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आज गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेेंं ई-आफिस प्रणाली को लेकर विभिन्न विभागों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बारिकी से सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई और कम्प्यूटर पर प्रायोगिक तौर पर फाईलों का संचालन भी करवाया गया।
डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश ने बताया कि ई-फाईल प्रणाली के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभागों को फाईलों के संचालन की जानकारी दे दी गई है, साथ ही सभी विभागों के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्ति कर दिए गए हैं। आगामी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस पर सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्य आरंभ हो जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली के तहत जनकार्यों के निपटान में तेजी आएगी, क्योंकि ई-ऑफिस मिशन मोड प्रणाली में कार्य को तय समय में निपटान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो जाएगी। अभी तक उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नगराधीश, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग में यह प्रणाली लागू हो चुकी है।। इस अवसर पर अजय सैनी, सुरेंद्र मलिक एवं गुरप्रीत सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

पॉलीथिन प्रयोग करने वाले दुकानदारों को लगाया 35500 रूपये का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू व कृषि विभाग मिलकर कपास फसल की बिजाई के लिए करेगा जागरूक

आदमपुर : जेजेपी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भाटी ने थामा कांग्रेस का दामन, हिसार लोकसभा सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगा लाभ

Jeewan Aadhar Editor Desk