हिसार

मलापुर गांव में योग शिरोमणि गुरु गोरखनाथ के मंदिर की आधारशिला रखी गई : योगीराज जय भगवान

हिसार,
निकटवर्ती गांव मलापुर में बसंत पंचमी के अवसर पर योगी कमलनाथ द्वारा समस्त जोगी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगीराज जयभगवान, जाखोद खेड़ा के पूर्व सरपंच फौजी और स्थानीय भक्तजनों की मौजूदगी में धूनी प्रज्वलित कर योग शिरोमणि गुरु गोरखनाथ के मंदिर की आधारशिला रखी गई। इस दौरान देशी घी के भंडारे का भी आयोजन किया गया।
योगीराज जय भगवान ने कहा कि गुरु गोरखनाथ उन सभी नौ नाथों में से एक हैं जिन्होंने आदिनाथ शिव और दादा गुरु मछन्दर नाथ की प्रेरणा से योग का विस्तार देश-विदेश में किया। उन्होंने कहा कि आने वाली बैसाख पूर्णिमा को मंदिर परिसर में गुरु गोरखनाथ जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अनूप जोगी, लोकसभा अध्यक्ष प्रदुमन जोगी, अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष रविन्द्र जोगी, रामेश्वर जोगी, युवा साथी श्रीकान्त योगी, राहुल जोगी, रोहित जोगी, निशीकांत जोगी सहित साथी मौजूद रहे।

Related posts

“नो योअर एचबी ” अभियान के तहत सेक्टर 16-17 में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk

30 अक्टूबर 2018 को हि​सार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

पीटीआई शिक्षकों की गलत चयन प्रक्रिया के लिए चयन बोर्ड जिम्मेवार