हिसार

बाबा बंदा सिंह बहादुर के 350वें जन्मदिन पर टिकाना बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा में अखंड पाठ प्रारंभ

अखंड पाठ के भोग पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

हिसार,
बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के 350वें जन्मदिन को समर्पित 74वां बाबा बंदा सिंह बहादुर का वार्षिक दिवान बड़े हर्षोल्लास के साथ 20 दिसंबर को संत नगर में स्थित टिकाना बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व गुरुघर से जुड़े श्रद्धालुओं के बीच श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई जोगा सिंह ने सरबत की भलाई के लिए अरदास करके श्री अखंड पाठ प्रारंभ किया। इस मौके पर रोटरी क्लब हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता, संजय डालमिया व सदस्यों ने ऑटोमैटिक सेनिटाइजर मशीन, तापमान मापक यंत्र व संगतों के लिए मास्क भेंट किए।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान मदनलाल मक्कड़ व महासचिव भूपेन्द्र पाहवा ने बताया कि कमेटी के गद्दीनशीन बाबा जितेंद्र पाल सिह सोढी के आशीर्वाद से बाबा बंदा सिंह बहादुर के 350वें जन्मदिन पर श्री अखंड पाठ साहिब प्रारंभ किया गया जिसका भोग 20 दिसंबर को प्रात: 10 बजे होगा। इस पावन मौके पर श्री अखंड पाठ का भोग डालेगा एवं कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह एवं भाई जोगा सिंह कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे इस मौके पर निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें डॉ. नवदीप खुराना एमडी मेडिसन डीएम न्यूरोलॉजी अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ डॉ. कृष्ण खुराना एवं डॉ. महेंद्र जुनेजा भी रोगियों की जांच करेंगे। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा शामिल होंगे। हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना अति विशिष्ट अतिथि होंगे तथा सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, सुभाष ढींगड़ा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मदनलाल मक्कड़ करेंगे मंच का संचालन जनरल सेक्टरी भूपेंद्र पाहवा करेंगे।
इस मौके पर प्रधान एमएल मक्कड़ के अलावा बिशंबर गावड़ी, भूपेंद्र पाहवा, संजय भुटानी, हरीश छाबड़ा, दर्शन खुराना, मदन कथूरिया, सोनू सिंह खुराना, देसराज खुराना, भारत भूषण मनोचा, संत लाल भयाणा, ब्रह्महंस, अशोक मोंगिया, दर्शन खुराना, अजीत भुटानी, सुमन सेठी, कमलेश, सुरेश पाहवा व साध संगतें उपस्थित रहीं।

Related posts

कराची के फैंसले ने निजी स्कूलों की बढ़ाई परेशानी, अभिभावक कहने लगे जून की फीस वसूली हो बंद

वर्थपरपज फाऊंडेशन ने सडक़ों पर सोये लोगों को बांटे गर्म वस्त्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

नेहा गोयल ने 37 प्रतिभागियों को पछाड़ कर जीती नेश्नल ट्राफी, मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल का तराशा हीरा आदमपुर का नाम कर रहा है रोशन