हिसार,
बरवाला थाना में हवालात में बंद एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि देर रात युवक ने आत्महत्या की होगी। पुलिसकर्मियों ने सुबह उसके शव को हवालात में देखा। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, पनिहारी निवासी सतीश पुत्र सत्यवान पर उसकी पत्नी ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। बरवाला पुलिस ने सतीश पर धारा 107/ 151 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। दूसरी तरफ हवालात में आत्महत्या ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
previous post