हिसार

आजाद नगर में शनिवार व रविवार को लगेगी जनता मार्केट

फड व स्टॉल लगाने के इच्छुक लोगों ने करवाये आवेदन जमा

हिसार,
कोरोना संक्रमण व शहरवासियों की मांग को देखते हुए जनता मार्केट का आयोजन नगर निगम प्रशासन की ओर से किया जाएगा। शहरवासियों की मांग पर 19 दिसंबर व 20 दिसंबर को शनिवार व रविवार को आजाद नगर में उपायुक्त आवास के पीछे मैदान में जनता मार्केट का आयोजन किया जाएगा। व्यापारी को मौके पर पहुंचकर फड़ व स्टाल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
संयुक्त आयुक्त बेलिना ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से फड़ व स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों को बिजली, पानी, मेज आदि उपलब्ध करवाई जायेगी। व्यापारी 1100 रूपये निगम कार्यालय व मौके पर जमा करवाकर अपना सामान जनता मार्केट में बेच सकते है। पूर्व में जनता मार्केट को लेकर शहरवासियों में जोश देखने को मिला था। उम्मीद है कि शहर के विभिन्न एरिया व बाजारों में फड़ व स्टॉल लगाने वाले व्यापारी आजाद नगर में उपायुक्त आवास के पीछे मैदान में पहुंच जनता मार्केट का लाभ उठा सकते है।
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि शहरवासियों की मांग पर शनिवार व रविवार को विशेष जनता मार्केट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार आजाद नगर में उपायुक्त आवास के पीछे मैदान में जनता मार्केट का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

आदमपुर : 125 ग्राम सोना..100 ग्राम चांदी हुई गायब

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा तस्करों की टूटी कमर, हिसार रेंज में 618 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में लेंगे भाग : रामफल शिकारपुर