शिक्षा—कैरियर हरियाणा

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 : आज होंगे प्रवेश पत्र लाइव

भिवानी,
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन 02 व 03 जनवरी,2021 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से लाइव किए जा रहे हैं।
02 जनवरी (शनिवार)को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3(पीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। 03 जनवरी (रविवार)को प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। 03 जनवरी (रविवार)को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी।

Related posts

सात युवकों ने युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म

मायावती ने अभय चौटाला का बांधी राखी, मजबूत होंगे राजनीतिक रिश्ते

अश्लील वीडियो वायरल करने पर 6 युवकों का मुंह काला कर मारे 5-5 जूते