शिक्षा—कैरियर हरियाणा

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 : आज होंगे प्रवेश पत्र लाइव

भिवानी,
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 का आयोजन 02 व 03 जनवरी,2021 को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से लाइव किए जा रहे हैं।
02 जनवरी (शनिवार)को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3(पीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। 03 जनवरी (रविवार)को प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। 03 जनवरी (रविवार)को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी।

Related posts

कब थमेगी बच्चियों के साथ दरिंदगी..रोहतक में मिला बच्ची का 5 दिन पुराना शव

आदमपुर सहित 22 नगरपालिकाओं व 4 नगरपरिषदों के चुनाव का प्रारुप जारी

राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह अम्बाला में, राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज