गुरुग्राम हरियाणा

5 फरवरी से DMRC चलाएगी गुड़गांव रैपिड मेट्रो

गुरुग्राम
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का संचालन अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) करने वाली है। इस संबंध में DMRC और हरियाणा सरकार के बीच बातचीत फाइनल हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 5 फरवरी से डीएमआरसी गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का ऑपरेशन अपने हाथों में ले लेगी। फिलहाल किराए और टाइमिंग को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही वर्तमान के किसी स्टॉफ की छंटनी भी नहीं होगी।

रैपिड मेट्रो गुरुग्राम के सेक्टर 55-56 से फेज-2 के बीच चलती है। 12 किलोमीटर के इस कॉरिडोर पर 11 स्टेशन बने हुए हैं। सिकंदरपुर इंटरचेंज स्टेशन है जो येलो लाइन को रैपिड मेट्रो से जोड़ती है। कल से इसका पूरा ऑपरेशन DMRC की हाथों में आ जाएगी। खट्टर सरकार ने इसे PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाया था।

गुरुग्राम रैपिड मेट्रो IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड (ITNL) के अधीन है। ITNL कंपनी IL&FS जो दिवालिया हो चुकी है, उस ग्रुप की सहायक कंपनी है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने बेहतर संचालन के लिए इसे दिल्ली मेट्रो को सौंपने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक, DMRC पांच सालों तक संचालन देखेगी। ऐसी भी खबर है कि IL&FS के दिवालिया हो जाने के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने डीएमआरसी से कहा कि वह रैपिड मेट्रो के संचालन को अपने नियंत्रण में ले।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

थप्पड़—चप्पल कांड : अनाज खरीद में कमीशन और भ्रष्टतंत्र भी जिम्मेवार, करोड़ों का होता है हर साल खेल

परिवहन मंत्री की तबीयत में सुधार, अभी रहना होगा अस्पताल में

अशोक तंवर और समर्थकों पर लाठीचार्ज, गिरफ्तार करके सदर थाने में भेजा