Uncategorized

हिसार के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीते पदक

हिसार,
हिसार के शूटिंग खिलाडिय़ों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तीसरी रिजांग ला शूटिंग चैंपियनशिप-2020 16 से 22 दिसंबर तक गुडग़ांव में आयेाजित गई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्री कृष्णा शूटिंग स्पोट्र्स अकेडमी के खिलाडिय़ों रियाना ने स्वर्ण पदक व नितिन ने कांस्य पदक जीतकर अकेडमी व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। अकेडमी के कोच व संचालक कपिल कुमार ने बताया कि शूटर रियाना ने विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों को शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, वहीं नितिन ने प्रतियोगिता में अनेक खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
कपिल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान खिलडिय़ो को पूरी तन्मयता व एकाग्रता से अपने लक्ष्य पर नजर रखने व अनेक तकनीकों की बारीकी से जानकारी दी जाती है। कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास व सही प्रशिक्षण की बदौलत दोनों खिलाड़ी राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने रायना, नितिन व उनके माता-पिता को बधाई दते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

Ms office 10 free download for windows 10 64 bit filehippo free download. Microsoft Word for Windows

Jeewan Aadhar Editor Desk

Xbox one controller pc driver error windows 10 free download

Jeewan Aadhar Editor Desk

– Adobe premiere pro cc pc software free free

Jeewan Aadhar Editor Desk