जींद

किसानों ने खोद डाला दुष्यंत चौटाला के लिए बनाया गया हेलीपैड

जींद,
अंबाला में सीएम का किसानों ने विरोध किया तो जींद में किसानों के तेवरों को देखते हुए डिप्टी सीएम को अपना दौरा ही रद्द करना पड़ा। बता दें, कुछ दिन पहले ही खाप पंचायतों ने बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जे पी दलाल, बीजेपी सांसद बीजेन्द्र सिंह का हुक्का पानी बंद करने का फैसला किया था।

वहीं डिप्टी सीएम ने उचाना दौरा का फैसला किया था लेकिन इससे पहले किसानों ने कस्सियो से दुष्यंत चौटाला के आने के लिए बनाया गया हेलीपेड खोद दिया। इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला गो बैक के नारे लगाए। दुष्यंत चौटाला के हेलीकॉप्टर को आज इस हेलीपेड पर लैंड करना था, लेकिन किसानों के विरोध को देखते हुए उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा।

किसानों का कहना जब तक दुष्यंत चौटाला किसानों का समर्थन नहीं करेगा तब तक उसे इस क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। किसानों ने मांग कि की दुष्यंत चौटाला इस्तीफा दे कर ही किसानों के बीच आए। किसानों ने कहा कि जो भी नेता यहां आएगा उसका इसी तरह विरोध किया जायेगा।

Related posts

पिता ने जहां गंवाई टांग..उसी स्थान पर बेटे ने गंवा दी जान

गनमैन सहित इनेलो विधायक हुए लापता, चर्चाओं का दौर आरंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेप के झूठे मामले में फंसाकर पैसे ऐंठने वाली महिला 50 हजार की नगदी सहित गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk