हिसार

अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनाए सरकार : गर्ग

अग्रोहा में टैक्सटाइल हब बनाने से हरियाणा का नरमा महाराष्ट्र व गुजरात बिकने की बजाए अग्रोहा में ही बिकेगा

हिसार,
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अग्रोहा के विकास व अग्रोहा धाम की राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने पर विचार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की पहचान विश्व स्तर पर है। जहां पर लाखों लोग धाम में दर्शन के लिए व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आते हैं। अग्रोहा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार को अग्रोहा को इंडस्ट्रीज जोन घोषित करना चाहिए और अग्रोहा को टेक्सटाइल हब बनाया जाए ताकि हरियाणा में जो भारी भरकम नरमे की पैदावार है। हरियाणा का नरमा महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों में बिकता है। हरियाणा का नरमा टैक्सटाइल हब बनने से अग्रोहा में ही बिकेगा। अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनने से किसानों को भारी लाभ होगा और लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। हरियाणा सरकार ने 3 साल पहले हिसार में टेक्सटाइल हब बनाने की घोषणा की थी मगर अभी तक टेक्सटाइल हब बनने का काम सरकार ने शुरू नहीं किया है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गांव स्तर पर कुटीर उद्योग लगाने पर बैंक लोन पर ब्याज माफ व बिजली बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए। कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से गांव स्तर पर महिलाएं व युवाओं को रोजगार मिलेगा और हर जरूरत का सामान गांव में बनने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी क्योंकि गांवों में ही बेकरी, नमकीन, कूलर, पंखे, दरी, पल्लंग, चद्दर, हैंडलूम आदि जरूरत का सामान बनने से गांववासियों को भी काफी फायदा होगा और युवा बैंकों से लोन लेकर खुद का व्यापार कर सकेंगे। पहले गांव में हजारों कुटीर उद्योग लगे हुए थे मगर सरकार की गलत नीतियों से गांव स्तर पर 90 प्रतिशत छोटे-छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं। सरकार को बेरोजगारी खत्म करने के लिए व युवाओं को रोजगार देने के लिए कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए ताकि विदेशी सामान जो भारत देश में बिक रहा है उस पर रोक लगाई जा सके। इस दौरान अग्रोहा धाम में 56 भोग का प्रसाद लगाकर भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चूडिय़ा राम गोयल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष स्वरूपचंद सिंगला, हरियाणा प्रदेश संरक्षक राकेश मित्तल, राजस्थान प्रदेश संयोजक नोहर विधायक अमित चचाण, प्रदेश उपप्रधान सतनारायण गुप्ता पंचकूला, प्रचार मंत्री महेश गुप्ता दिल्ली, चंडीगढ़ से जोगिंद्र बिंदल, हिसार से ऋषि बुड़ाकिया व अशोक बंसल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Related posts

हिसार : भारत सरकार और जन औषधि वाहन से शराब के पेटियां बरामद

नाले की खुदाई में मिला युवक का शव, आज होगा पोस्टमार्टम

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास के वैज्ञानिक डॉ. जसमेर दलाल का पीएचडी रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित

Jeewan Aadhar Editor Desk