हिसार

ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों लोगों को रोटरी क्लब ने कंबल वितरित किए

हिसार,
अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब हिसार के प्रधान मोहित गुप्ता व रोटरी क्लब की पूरी टीम ने इन जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल बांटने का कार्य किया हुआ है। इसके तहत रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी रोड, पुराने ओवर ब्रिज के नीचे, रेड स्कवेयर मार्केट में ठंड से ठिकुर रहे बेसहारा लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए।
रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने बताया कि भारी ठंड को देखते हुए रोटरी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है इससे पूर्व भी कोविड-19 के चलते लॉकडाऊन में रोटरी हिसार की ओर से व निजी तौर पर जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की गई। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया तथा जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क आंखों का चैकअप कैंप का आयोजन किया व नि:शुल्क ऑप्रेशन भी करवाए। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत रोटरी क्लब भीड़ वाले स्थानों पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीनें लगाने का कार्य भी कर रही है।

Related posts

17 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

2 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

21 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम