हिसार,
हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक क्रांतिमान पार्क में जिला प्रधान राजेन्द्र सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य कार्यकारिणी की ओर से वरिष्ठ उपप्रधान भलेराम बूरा व महासचिव भरत सिंह पूनिया विशेष रुप से उपस्थित हुए।
बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा पेंशनर्ज की मांगों के प्रति उदासीनता पर गहरा रोष प्रकट किया गया। पेंशनर्ज समाज की मांगें जैसे 65, 70, 75 वर्ष उपरांत 10, 15 व 20 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि, 18 मास का डीए एरियर, पुरानी पेंशन बहाल करना, फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी देना, 30 जून व 31 दिसम्बर को रिटायर्ड होने वाले पेंशनर्ज को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने, केंद्र की तर्ज पर जेसीएम का गठन करना आदि मांगों की प्रतियां सभी विधायकों व कई जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी जा रही है। इसी संदर्भ में 25 मार्च को जिला उपायुक्त हिसार कार्यालय के समक्ष धरना देकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। मांगें न माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने के लिये सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई तथा बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इन्द्रसिंह को कार्यकारी प्रधान, नंदकिशोर चावला को मुख्य सलाहकार, राजबीर कुंडू को महासचिव, रामप्रकाश शर्मा को संगठन सचिव, महेन्द्र सिंह चोपड़ा को प्रचार सचिव, सुभाष सैनी को उप वित्त सचिव बनाया गया। बैठक में सुभाष सैनी, किरण दत्त, पूर्णमल, सुधीर दहिया, राजबीर कुंडू, रामपाल, नंदकिशोर चावला, हवासिंह शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, इन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह चोपड़ा, रामकुमार दुहन आदि उपस्थित रहे।