हिसार

दर्शन अकादमी में अध्यापक वर्ग के लिए ध्यान शिविर आयोजित

हिसार,
मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी में अध्यापकों के लिए ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन दर्शन अकादमी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर में आयोजित 25 ध्यान शिविर में से एक था। इस शिविर में समस्त विद्यालय के शिक्षक, प्राचार्या जेसिका कांबले, विद्यालय प्रबंधक प्रकाश तनेजा व कृपाल रूहानी मिशन के सदस्यों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी को आध्यात्म के प्रति प्रेरित करना, ध्यान से मिलने वाले दैविक लाभ से जीवन को सुगठित करना, मन को एकाग्रचित करने की समस्याओं को आंतरिक समाधान ढूंढने की विशेष कुंजी बताया। इन तथाकथित आदर्शों का पालन करते हुए शिविर के सभी सदस्यों ने ध्यान लगाकर एक अपूर्व अनुभूति को महसूस किया। इस अवसर पर सभी ने अपने अलग-अलग अनुभव बताते हुए कहा कि वे प्रतिदिन 10 मिनट का ध्यान लगाते हैं। इस शिविर में आज उन्हें विशेष समय मिला जिससे उनका मन अपार शांति का अनुभव कर रहा है। अंत में विद्यालय प्राचार्य जेसिका कांबले ने शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित कर उनका हार्दिक आभार प्रकट किया और इसके साथ ही उनके विचारों को स्थान देते हुए अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।

Related posts

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर—घर तिरंगा’ फहराना सराहनीय : कैप्टन भूपेन्द्र

डेढ़ करोड़ से जाखोद-काबरेल कच्चे मार्ग के फिरेंगे दिन, 5 किलोमीटर लंबी सडक़ का होगा निर्माण

भवन निर्माण श्रमिकों ने दिया प्रदर्शन में भाग लेने का न्यौता