हिसार

राजकीय महाविद्यालय की छात्रा कोमल को मिला ग्लोबल टेलेंट आइकॉन अवॉर्ड

प्राचार्य प्रो.पीएस रोहिल्ला ने किया सम्मानित,दी बधाई

हिसार,
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल पुत्री श्री मंगत राम को यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन(यूनेस्को)से संबंधित सरोजिनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट काउंसिल इंडिया ने ग्लोबल टेलेंट आईकॉन अवॉर्ड से नवाजा है। कोमल को इस उपलब्धि पर जिला उच्च शिक्षा अधिकारी एवं राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.पीएस रोहिल्ला ने महाविद्यालय में सम्मानित किया है। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. पी एस रोहिल्ला ने बधाई देते हुए कहा कि छात्रा कोमल ने ग्लोबल टैलेंट आईकॉन अवॉर्ड लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है,जिसे अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में बड़े से बड़ा सम्मान हासिल किया जा सकता है। लेकिन शिक्षा का यह धन कमाने के लिए बिना किसी तनाव के लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है। ऐसे विद्यार्थियों से दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर कॉमर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि शैक्षणिक व मानसिक प्रतिभा के बल पर प्रत्येक क्षेत्र में लोहा मनवाया जा सकता है। उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ कौशल विकास पर भी बल देने की बात कही। कौशल विकास के बल पर समय रहते रोजगार के अवसर भी बढ़ जाते हैं। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सुखबीर दुहन ने बताया कि छात्रा कोमल को ग्लोबल टेलेंट आइकॉन अवार्ड मिलने के साथ साथ 20 हजार रुपए स्कॉलरशिप भी मिली है।यह स्कॉलरशिप लगातार तीन वर्षों तक मिलती रहेगी।इस मौके पर डॉ. राजबीर सिवाच,डॉ. सतीश कुमार,डॉ. राजपाल,प्रो.शमशेर सिंह,प्रो.राजेन्द्र प्रसाद,डॉ. संदीप सिंहमार के अलावा विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related posts

एलिमेंटरी स्कूल हैडमास्टरों ने शिक्षामंत्री को मांग पत्र सौंपा

जाट धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई छोटूराम जयंती

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : महिला से पता पूछा..और फिर…

Jeewan Aadhar Editor Desk