फतेहाबाद

ई-ऑफिस की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस 7 को : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 7 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ई-ऑफिस कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा परियोजना निदेशक वीसी में प्रदेश सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं व सेवाओं की भी समीक्षा करेंगे। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे 7 जनवरी को आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपने-अपने विभागों की प्रगति के संबंध में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला में अब तक 680506 क्विंटल कॉटन फसल की हुई खरीद
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला फतेहाबाद में अब तक 680506 क्विंटल कॉटन फसल खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 211209 क्विंटल, भट्टू मंडी से 164652 क्विंटल, भूना मंडी से 285486 क्विंटल, रतिया मंडी से 8334 क्विंटल, टोहाना मंडी से 10608 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 13547 क्विंटल बाजरा तथा 100 क्विंटल मूंग फसल की भी खरीद की गई है। इसके अलावा जिला में अब तक 6252 क्विंटल मूंगफली फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 232 क्विंटल तथा भट्टू मंडी से 6020 क्विंटल मंूगफली फसल की खरीद की गई है।

Related posts

कुलां में सेल्समैन की हत्या से खफा ग्रामीणों ने लगाया जाम, 3 घंटे बाद डीएसपी ने खुलवाया जाम

फतेहाबाद जिला के हर गांव में बनेगी चाइल्ड फ्रेंडली कमेटी : डीसी

फतेहाबाद उपायुक्त का तबादला, हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक बने