सिरसा

500-500 के नकली नोट चलाने की फिराक में था युवक, पुलिस ने दबोचा

सिरसा,
एक युवक से पुलिस ने नकली करेंसी के साथ दबोच लिया। 500-500 के नकली नोटों के करीब 71 हजार रुपए युवक से बरामद हुए हैं। CIA पुलिस ने युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

CIA पुलिस टीम का नेतृत्व ASI दीपक कुमार कर रहे थे। महाराणा प्रताप चैक पर टीम की ड्यूटी थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक नकली करेंसी को ऑटो मार्केट में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ऑटो मार्केट पहुंची।

वहां चौधरी देवीलाल पार्क के निकट रवि उर्फ विक्की निवासी डिंग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 500-500 के 142 नोट बरामद किए गए। सभी नोट एक ही सीरीज के थे और उन पर महात्मा गांधी की तस्वीर भी धुंधली नजर आ रही थी। आरोपी ने बताया कि नहर कॉलोनी सिरसा निवासी युवक ने उसे ये नोट दिए।

पुलिस ने आरोपी रवि की निशानदेही पर सप्लायर को पकड़ने के छापा मारा गया, लेकिन वह मिला नहीं। आरोपी व दो अन्यों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

देश का सबसे बड़ा हेरोइन तस्कर सिरसा से गिरफ्तार, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंध की होगी जांच

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिरसा में नहीं बनी किसानों और प्रशासन में सहमति, किसानों ने किया संघर्ष का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकुमार सैनी ने किया हुड्डा के पूर्वजों पर की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk