सिरसा

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, पूछताछ में पांच वारदातें कबूली

डबवाली क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की गुत्थी सुलझी

सिरसा।
जिला की सीआईए स्टाफ डबवाली पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 23 फरवरी 2020 को डबवाली क्षेत्र से प्लास्टिक के दानो से भरे हुए ट्रक की लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में डीएसपी डबवाली कुलदीप बैनीवाल व सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिहं पुत्र गिरधारा सिंह निवासी धारड़ थाना जंडवाला गुरु, अंग्रेज सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गली न.4 बाबा जोध सिंह कालोनी ,सुखराज सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वरयाम मंगल, सोनू उर्फ इंद्रजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी मैहता रोड़ मकबूलपुरा जिला अमृतसर पंजाब व बलकार सिंह पुत्र बलदेव सिहं निवासी काजी गोड़ जिला तरनतारन पंजाब के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जांच के दौरान पता लगा है कि पकड़े गए आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ पंजाब के ब्यास थाने में लूट व शस्त्र अधिनियम के दो मामले दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया है तथा उनके कब्जा से 315 बोर देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपियों ने पंजाब व हरियाणा में करोड़ो रुपये की लूट की अन्य वारदातें भी कबूली है । पूछताछ में आरोपियो ने बताया है कि उन्होने वर्ष 2018 को शहर बटाला जिला गुरदासपुर से एक लकड़ी का ट्रक छिना था। वर्ष 2018 में गांव सरहोली जिला तरनतारन के पास चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को मखु के पास जिला तरनतान में चावल का ट्रक छिना था। वर्ष 2019 को जिला फतेहाबाद हरियाणा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छीना था और वर्ष 2020 को डबवाली जिला सिरसा से एक ट्रक प्लास्टिक दाना छिना था । डीएसपी डबवाली ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों व उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता ।उन्होने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर लूटा गया ट्रक बरामद किया जाएगा।

Related posts

आखिरकार ब्लैक में मीटर बेचने वाले पर करना पड़ा मामला दर्ज

8 लाख रुपए की धान खुर्द-बुर्द करने के मामले में 2 गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिरसा में मिला कोरोना का नया मामला, मौलवी की पत्नी निकली पॉजिटिव