फतेहाबाद

गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल में डीएसपी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया

टोहाना,
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास व जज्बे के साथ मनाने के लिए सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। डीएसपी बिरम सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह लघु सचिवालय परिसर में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा निर्देशों के तहत फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में एसडीएम नवीन कुमार ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान, डंबल, लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डीएसपी बिरम सिंह ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। पीएसआई अशोक कुमार ने परेड की अगुवाई करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पीएसआई जोगिंदर सिंह, सहित विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण विस्तार से गिनाए

एक चिंगारी से सवा करोड़ रुपए की कॉटन हुई राख में तबदील

अनिल विज के महकमें में भ्रष्ट्राचार की दस्तक, बिना विज्ञापन निकाले दी नौकरी

Jeewan Aadhar Editor Desk