उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ, विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी, बीएलओ हुए सम्मानित
फतेहाबाद,
जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्य सचिव ने गांव बैजलपुर की छात्रा अंजली को प्रस्ताव लेखन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य सचिव विजय वर्धन ने भारत को दुनिया को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताते हुए कहा कि हमारे देश के संविधान में सभी को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। भारत में लोकतंत्र दिनों-दिनों मजबूत हुआ है। मतदाता अधिक सजग रहकर इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान किए हुए है। भारतीय लोकतंत्र में ईवीएम के द्वारा होने वाली चुनाव प्रणाली सुरक्षित, पारदर्शी व मजबूत है। हमारे देश के अधिकारियों ने दूसरे देशों को भी चुनाव प्रणाली बारे जागरूक किया है। मुख्य सचिव ने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था में सूचता के लिए मतदान करें और अच्छे लोगों का चयन कर अपने दायित्व का निर्वहन करें।
जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उपायुक्त ने जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बीएलओ को प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने चुनाव आयोग द्वारा आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में पुरूष और महिलाओं के वोट प्रतिशत समान करने के लिए हमें अधिक मेहनत करनी होगी, इसके लिए बीएलओ अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के वोट बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण इकाई है, परन्तु दुखद है कि 30 से 35 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में यह जरूरी है कि हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए चुनाव के समय में और दूसरे विभिन्न अवसरों पर नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक भी किया जाता रहा है।
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे मतदान का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नागरिकों के मत बनवाने की अपील की और कहा किबीएलओ अपने-अपने बूथ पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा नागरिक जो 18 वर्ष का हो गया है वह वोट बनवाने से वंचित न रहें। उपायुक्त ने डीआईओ को भी निर्देश दिए कि वे ई-ईपीक बारे बीएलओ को प्रशिक्षित करें और नागरिकों को भी ई-ईपीक बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए।
नगराधीश अंकिता वर्मा ने कहा कि जिला में 15 जनवरी को तीनों विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित कर दिया गया है। जिला में 6 लाख 86 हजार 149 मतदाता है, जिनमें से 53 प्रतिशत पुरूष व 47 प्रतिशत महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर लोगों को वोट बनवाने के लिए चुनाव कार्यालय द्वारा जागरूक भी किया जाता रहा है और विशेष अभियान चलाकर नये वोटरों को जोड़ा गया है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र बेनीवाल, कुलभूषण बंसल, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीआईओ सिकंदर, जीएम डीआईसी ज्ञानचंद लांग्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीएलओ व कर्मचारी मौजूद रहे।