हिसार

डा. सुभाष चंद्रा के प्रयास से आदमपुर में सिवरेज लाइन के टेंडर हुए जारी

आदमपुर,
आदमपुरवासियों की वर्षों पुरानी मांग राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा के प्रयासों से पूरी हो गई है। अब क्रांति चौक पर बारिश का पानी ज्यादा देर तक खड़ा नहीं हो पायेगा। इसके लिए यहां की सिवरेज लाइन को दुरस्त किया जा रहा है।

आदमपुर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि क्रांति चौक की करीब 1800 मीटर सिवरेज लाइन का टेंडर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिए गए है। इसके तहत रेलवे फाटक नम्बर सी—113 से क्रांति चौक, क्रांति चौक से बस स्टैंड चौक, बस स्टैंड चौक से माडल टाउन कोठी नम्बर 1, कोठी नम्बर 1 से रेलवे फाटक नम्बर 114 तक व व्यापार मंडल धर्मशाला रोड से रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सिवरेज लाइन का टेंडर जारी किया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्य के लिए 95 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है।

संजय सोनी ने बताया कि टेंडर खुलने के तुरंत बाद काम आरंभ हो जायेगा। इस कार्य के सम्पन्न होने के बाद आदमपुर के अधिकतर क्षेत्रों की सिवरेज समस्या समाप्त हो जायेगी। इस लाइन के बिछने से हाई स्कूल रोड, मैन बाजार, क्रांति चौक, शिव कॉलोनी, टांडी कॉलोनी, रविदास नगर, सिविल अस्पताल, माडल टाउन, अनाज मंडी को भी फायदा मिलेगा।

बता दें, इस कार्य के लिए समाजसेवी संजय सोनी पिछले काफी समय से प्रयासरत है। उन्होंने इसके लिए आदमपुर विधायक, हिसार सांसद, राज्यसभा सांसद, सीएम से लेकर विभाग के अधिकारियों से काफी लम्बा पत्र—व्यवहार किया। लेकिन संजय सोनी की मांग को राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने गंभीरता से लिया और इस पर विशेष कार्य करते हुए अधिकारियों पर जल्द कार्य पूर्ण करने का दवाब बनाया। इसके चलते अब इस सिवरेज लाइन के टेंडर जारी कर दिए गए है।

ध्यान रहे, इससे पहले सांसद डा. सुभाषचंद्रा ने आदमपुर के सरकारी अस्पताल को राज्य में पहले नम्बर पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके अलावा वे यहां पर युवाओं और बच्चों के लिए खेल एकेडमी चला रहे हैं तथा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए धरातल पर कार्यक्रम चला रहे है।

Related posts

सामाजिक संस्थाओं ने झुग्गियों वाले परिवारों को मुहैया करवाया सामान

आदमपुर से मां वैष्णो देवी पारिवारिक बस यात्रा 15 को

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना