दुनिया

इस्राइल दूतावास के बाहर धमाका

दिल्ली में इस्राइल दूतावास के बाहर शुक्रवार को धमाका हुआ है। धमाके के कारण आस पास के इलाके में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूटे गए हैं। मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम पहुंच गई है। फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली पुलिस ने बताया, ‘इजराइल के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं।’ मौके पर खुफिया विभाग और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

Related posts

पाकिस्तान में हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर बैन

कोरोना नहीं नया वायरस, 20 हजार साल पहले भी बरपाया था कहर

आयरलैंड के फेसबुक अधिकारी, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस ने मिलकर बचाई युवक की जान