हिसार

पोषक आहार-स्वस्थ जीवन का आधार : डॉक्टर तनुजा

उकलाना मंडी,
राजकीय महाविद्यालय उकलाना में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पोषक आहार से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर तनुजा ने किया। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा पोषक आहार को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसमें कुपोषण को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव दी जाते हैं। उन्होंने कहा कि पोषक आहार स्वस्थ-जीवन का आधार होता है। इसलिए हमें पोषक आहार लेना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सुमन ने विद्यार्थियों को जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी तथा पोस्टिक आहार को अपनाने के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें जंक फूड से दूर रहना चाहिए, जंक फूड से हमारे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए हमें पोस्टिक आहार लेना चाहिए। इस मौके पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Related posts

चूली खुर्द से रहस्यमय हालात में मां-बेटी लापता

श्रद्धालुओं ने मनाया संत पुरुषार्थानंद का जन्मोत्सव

प्रवासी मजदूर अपने घरों में वापसी की बजाय प्रदेश में रह कर काम करें : गर्ग