हिसार

शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी मैमोरियल मॉडर्न पार्क को मेयर ने किया नामकरण

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन जगबीर सिंह, साहिल गांधी के परिजन रहे उपस्थित

हिसार,
शहीद को सम्मान देने का हम सभी का फर्ज बनता है। शहीद साहिल गांधी ने देश, प्रदेश और हिसार शहर का नाम रोशन किया है। साहिल गांधी आज युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत है। आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर मॉडर्न पार्क का नाम शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी मैमोरियल मॉडर्न पार्क रखा गया है, जो उनको शहरवासियों की ओर से श्रद्धांजलि है।
यह बात मेयर गौतम सरदाना ने पीएलए स्थित शहीद विंग कमांडर मैमोरियल माडर्न पार्क के नामकरण के अवसर पर कही। इस दौरान हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन जगबीर सिंह, साहिल गांधी के पिता एमएम गांधी, माता सुदेश गांधी, पार्षद प्रीतम सैनी, डा. महेंद्र जुनेजा, भूप सिंह रोहिला, जयप्रकाश व पार्क समिति व पीएलए के मौजिज लोग उपस्थित रहे।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मॉडर्न पार्क को शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के नाम पर रखने की स्वीकृति हाउस की बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से दी थी। आज शहीद साहिल गांधी की दूसरी पुण्यतिथि पर पार्क का नामकरण किया गया है जबकि पहली पुण्यतिथि पर जिम खाना क्लब से शहीद समारक तक की सड़क का नाम बदल कर साहिल गांधी मार्ग रखा गया है।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के नाम पर आज मॉडर्न पार्क का नामकरण किया गया है जो बेहद खुशी की बात है। मेयर गौतम सरदाना व निगम अधिकारियों के सहयोग से आज यह कार्य संभव हो पाया है। साहिल गांधी हमारे युवाओं के लिये आदर्श व मार्गदर्शक है। हमें शहीदों को दिलों से याद रखना चाहिये।
शहीद साहिल गांधी के पिता एमएम गांधी व सुदेश गांधी ने कहा कि आज हमारे बेटे के नाम पर मॉडर्न पार्क का नाम शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी मैमोरियल पार्क रखा गया है। हमारे परिवार व पीएलए के लोगों के लिये हर्ष की बात है। शहरवासियों ने आज साहिल गांधी की दूसरी पुण्यतिथि पर उसे सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
इस अवसर पर पार्क समिति अध्यक्ष कंवल कुकडेजा, आरएस रावल, डा. मुदिता वर्मा, बिमला, संजय गक्खड, एमएल बिश्नोई, अनिल सैनी, मोहनलाल, डा. ओपी झांब, एनएल रहेजा, डा. दीपक, एसएस पाहुजा, एचआर सरदाना आदि मौजूद रहे।

Related posts

छोटे भाई ने बड़े भाई को कस्सी से काटा, मौके पर हुई मौत

हकृवि रिटायर्ड कर्मचारी संघ का बेमियादी धरना शुरू

ओमानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर ज्ञानदीप सेवार्थ आश्रम में यज्ञ का आयोजन