हिसार

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर लाठीचार्ज निंदनीय : किरमारा

आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की बजाय उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है सरकार

हिसार।
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन के प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया है।
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स लेक्चरर अपनी सेवाएं नियमित करने और सेवा सुरक्षा की मांग कर रहे हैं जो पूर्ण रूप से न्यायोचित है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर पंचकूला व चंडीगढ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग करना सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी चेहरा उजागर करता है। दलबीर किरमारा ने कहा कि जनता की मांगों व समस्याओं का समाधान करने के लिए चुनी गई सरकार आम जनता की समस्याओं व मांगों का समाधान करने की बजाय उन पर बर्बरतापूर्वक बल का प्रयोग कर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों के लिए, किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए, मजदूर वर्ग न्यूनतम वेतन लागू करवाने के लिए व महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए लगातार संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार किसी भी समस्या पर ध्यान देने की बजाय आंदोलनरत कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों व महिलाओं पर लाठीचार्ज कर उनको दबाने का काम कर रही है। इसलिए कर्मचारियों को आम जनता को साथ लेकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए, नहीं तो राज्य व केंद्र सरकार जनता को जातपात व धर्म की आग में जलाकर सबको खाक कर देगी।
राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने सभी कर्मचारी संगठनों, जनसंगठनों, 36 बिरादरी व सभी धर्मों के लोगों से एक मंच पर आकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना चाहिए और सरकार द्वारा मनमाने ढंग से लिए जा रहे फैसलों पर रोक लगानी चाहिए। ऐसा करके ही जनता की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी करने से सरकार को रोका जा सकता है।

Related posts

फ्लड सीजन के मद्देनजर बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित

शिवरात्र पर जमकर बरसे बदरा, शहर में पानी ही पानी

दुख की घड़ी में सीएम राहत कोष में सहयोग दें : सज्जन कुमार वकील

Jeewan Aadhar Editor Desk