हिसार

अनीमिया मुक्त हिसार अभियान के पहले चरण में 8165 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

हिसार,
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा है कि अनीमिया मुक्त हिसार अभियान के पहले चरण में हिसार नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 8165 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें से 6082 महिलाओं व बच्चों में अनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए। 1227 महिलाएं व बच्चे ऐसे थे, जिनमें अनीमिया के लक्षण चिंताजनक थे।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान 226 महिलाओं व बच्चों में अनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए। इस दौरान पूरी तरह से स्वस्थ मिले 630 महिलाओं व बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि पहले चरण का अभियान पूरी तरह से सफल रहा और इस दौरान अपनी स्वास्थ्य जांच को लेकर महिलाएं व बच्चे स्वयं आगे आए। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के तहत जिन महिलाओं व बच्चों को दवाईयां वितरित की गई थी, उन सभी को फॉलोअप किया जाएगा कि उनकी सेहत में कितना सुधार हुआ है। आवश्यकता होने पर उन्हें आगे के लिए भी निशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी।

Related posts

24 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

मत घबराओ, सरकारी हिदायतो का पालन करके कोरोना को हराइए

बजट गरीब-अमीर व ग्रामीण-शहरी क्षेत्र की खाई को और बढ़ाने वाला सिद्ध होगा : प्रो. वर्मा