हरियाणा

हरियाणा में इस बार नहीं होगी स्कूलों में जून की छुट्टियां!

पंचकुला
हरियाणा में गर्मी के चलते हर साल 1 जून से 30 जून तक स्कूलों में अवकाश रहता है। लेकिन इस बार हरियाणा में बोर्ड परीक्षार्थियों की जून में भी पढ़ाई जारी रहेगी। शिक्षा विभाग 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिए जाने वाले टैबलेट का इसके लिए इस्तेमाल करेगा। अभी तक इन टैबलेट के जरिए 3 ही विषय पढ़ाए जा रहे थे। नई व्यवस्था के तहत 15 और सब्जेक्ट जोड़ने का फैसला किया गया है। अब स्टूडेंट्स को 18 सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होगी।।

इस नई व्यवस्था के तहत स्टूडेंट्स को वैकल्पिक विषयों का उपयोग करने अधिकार होगा। ई-अभिगम योजना के तहत, राज्य सरकार ने पिछले साल सरकारी स्कूलों में नामांकित लगभग 5.3 लाख छात्रों को टैबलेट वितरित किए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 मई 2022 को रोहतक में इस योजना की शुरुआत की थी।

Related posts

जल्द होगा हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष का ऐलान, सीएम बोले—नहीं देरी की कोई वजह

सीबीआई का सिपाही निकला नशे का सौदागर, पुलिस ने बरामद की 280 किलो गांजा पत्ती

कब थमेगी बच्चियों के साथ दरिंदगी..रोहतक में मिला बच्ची का 5 दिन पुराना शव