हिसार

आदमपुर में देर रात 3 दुकानों में चोरी का प्रयास, तालें तोड़े


आदमपुर (सोनी)
आदमपुर के मेन बाजार में चोरों ने दस्तक दी। चोरों ने शुक्रवार रात यहां तीन दुकानों के तालें तोड़ने की कोशिश की। लेकिन शटर में सेंटर लॉक होने के कारण वे चोरी करने में नाकाम रहे।

जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मेन बाजार स्थित राहुल गारमेंट्स पर देर रात दस्तक दी। चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए। लेकिन सेंटर लॉक होने के कारण वे चोरी में कामयाब नहीं हो पाएं। इसके बाद चोरों ने इसके पास स्थित 2 और दुकानों के ताले भी तोड़े। लेकिन यहां भी वे चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाएं।

चोरी करने में असफल होने पर चोर एक दुकान के टूटे हुए 2 तालें लेकर ही फरार हो गए। एक रात में 3 दुकानों में चोरी की कोशिश होने से दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है। दुकानदारों का कहना है कि आदमपुर में पिछले कुछ समय से चैन झपटने और चोरी के प्रयासों की घटना बड़ी है। ऐसे पुलिस प्रशासन को रात्रि गशत बढ़ाने चाहिए।

दुकानदारों का मानना है कि आदमपुर में बढ़ रही घटनाओं का मुख्य कारण नशा है। नशेड़ी लोग नशे के पैसे न होने पर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को नशेड़ी और नशा बेचने वालों पर लगाम लगानी चाहिए।

Related posts

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कर्मचारियों में भारी जोश : सकसं

छात्राओं ने 10 मिनट में चमका दिया पूरा क्षेत्र

हिसार से 1450 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन