हिसार,
सेक्टर 16-17 के सरस्वती पार्क की कायाकल्प होने से क्षेत्रवासियों ने न केवल राहत की सांस ली है बल्कि उन्हें लंबे समय बाद ऐसा पार्क नसीब हुआ है। क्षेत्रवासियों का तर्क है कि लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े इस पार्क की जब किसी ने सुध नहीं ली तो उन्होंने इसके हालत सुधरने की उम्मीद ही छोड़ दी लेकिन सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में उनकी कार्यकारिणी की मेहनत ने इस असंभव कार्य को संभव कर दिखाया।
सरस्वती पार्क की कायाकल्प होने के बाद इसके रखरखाव के लिए एक समिति बनाई है, जिसमें सर्वसम्मति से राजेन्द्र सेन को प्रधान व रामबीर कंवर को खजांची बनाया गया है। इसके अलावा संदीप कुमार, राजेन्द्र सिंह, महेश कुमार, ईश्वर भड़, रणधीर सिंह, सतबीर सिंह, राजीव अस्थाना, डा. आर्य, डा. कामरा, देवासिंह पंघाल व राजेश कुमार को सदस्य बनाया गया है ताकि सभी क्षेत्रवासी पार्क का रखरखाव सही ढंग से कर सकें। पार्क क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से पार्क की हालत अत्यंत खराब थी। किसी ने इसकी सुध नहीं ली तो क्षेत्रवासियों ने भी इसकी हालत सुधरने की उम्मीद छोड़ दी।
जितेन्द्र श्योराण के प्रधान बनने के बाद समस्या उनके सामने रखी गई, उन्होंने इसे ठीक करवाने का आश्वासन दिया लेकिन क्षेत्रवासियों को फिर भी उम्मीद नहीं थी कि यह पार्क ठीक होगा, लेकिन प्रधान जितेन्द्र श्योराण लगातार क्षेत्रवासियों के संपर्क में रहे और कभी निगम अधिकारियों के पास तो कभी हुडा अधिकारियों के पास इसके सुधार के लिए चक्कर लगाते रहे। अधिकारी आश्वासन देकर मामले को टरकाते रहे लेकिन प्रधान ने अपने प्रयास जारी रखे, जिस पर उन्हें सफलता भी मिली। पार्क समिति के प्रधान राजेन्द्र सेन, खजांची रामवीर कंवर एवं अन्य सदस्यों ने कहा कि प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने उनके क्षेत्र के पार्क के लिए जो मेहनत की है, वह काबिलेतारीफ है।
प्रधान जितेन्द्र श्योराण का कहना है कि सेक्टरवासियों ने उन्हें व उनकी कार्यकारिणी को जिस उम्मीद के साथ चुना था, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। सेक्टर में बहुत से विकास कार्य करवाए गए हैं और जो काम बाकी है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर सिरे चढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरस्वती पार्क को शहर का सबसे सुंदर पार्क बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सेक्टर 13 के मुख्य रोड तथा सेक्टर 16-17 के मुख्य रोड को बनाने का काम 7 सितम्बर के बाद शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा अंदर की सड़कों बारे मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार निगम अधिकारियों से सूची मांगी गई है, जो सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन पर भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने सेक्टरवासियों से अपील की कि वे अपना सहयोग व समर्थन इसी तरह से बनाए रखें, सेक्टर में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।