हिसार

आदमपुर : बारिश में अपना घर छोड़ डिप्टी सीएम के नाना के घर सोता रहा कोहरसिंह…और पीछे से…..

आदमपुर,
बरसात के चलते पूरा आदमपुर सरोवर में तबदील हो चुका है, ऐसे में चोरों के हौंसले काफी बुलंद है। दड़ौली निवासी कोहरसिंह शनिवार को तेज बारिश के चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाना चौ. रणबीर गोदारा के आदमपुर आवास पर रुक गया। पीछे से चोरों ने उसके दड़ौली स्थित आवास पर सेंध लगा दी। चोर हजारों रुपयों की नगदी व घर में रखा समान लेकर फुर्र हो गए।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित कोहर सिंह ने बताया कि शनिवार को तेज बरसात के कारण वो घर नहीं जा पाया। ऐसे में वो चौ. रणबीर गोदारा के आवास पर रुक गया। रविवार सुबह जब घर गया तो घर का समान बिखरा पड़ा था।

चोर घर से 35 हजार रुपये, पीतल के बर्तन, 2 किलोग्राम घी, 2 जोड़ी कपड़े, जूते-चप्पल, 5 लीटर पैट्रोल व एक ट्रॉली बैग ले गए।
चोर मेरे घर से 35000 रू नगद , पितल के बर्तन , दो किलो घी , दो जोडी कपड़े , जूते , चप्पल , पांच लीटर पैट्रोल व एक ट्रॉली बैग ले गए।

पुलिस ने कोहरसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके तफ्तीश आरंभ कर दी है।

Related posts

शांति निकेतन स्कूल में एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के लिए कैडेट्स का किया चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाना जरूरी : डा. राजल

Jeewan Aadhar Editor Desk

दांतों की देखभाल बहुत जरूरी : डॉ स्वीटी

Jeewan Aadhar Editor Desk