हिसार

उत्तम नगर गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया प्रकाश उत्सव

रागी जत्थे व रेडियो सिंगर ने समां बांधा –

हिसार,
गुरु गोबिंदसिंह महाराज का प्रकाश उत्सव नवां गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादर रामदास सर, उत्तम नगर में धूमधाम से मनाया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुघर में पहुंचकर माथा टेका। उत्सव की शुरूआत 26 जनवरी को श्रीअखण्ड पाठ द्वारा की गई। गुरुद्वारे के सेवादार बाबा त्रिलोचन सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के दूसरे दिन सायंकाल व आज प्रात: कीर्तन किया गया। इससे पूर्व प्रात: श्रीअखंड पाठ का भोग डाला गया। भाई इन्द्रजीत सिंह सिरसा वाले व रेडियो सिंगर मंगल मंगी (यमला जट्ट) लुधियाना वाले ने गुरुवाणी के साथ कीर्तन करके समां बांध दिया। कीर्तन के माध्यम से गुरु गोबिंदसिंह महाराज के जीवन व उनकी कुर्बानियों पर प्रकाश डाला गया। अरदास के बाद कार्यक्रम की समाप्ति पर लंगर चलाया गया।

Related posts

हनुमान मंदिर बुधला संत का नव सम्वत कार्यक्रम स्थगित

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुनिया के कई हिस्सों में महिलाओं की भूमिका हो रही नजरअंदाज, चिंता का विषय : प्रो. नरसीराम

UPSC परीक्षा में हरियाणा में 14 और हिसार से 4 प्रतिभाओं ने पाया स्थान