हिसार

आदमपुर: बारिश का पानी सड़कों पर जमा, अभिभावकों ने स्कूल बंद करने की रखी मांग

आदमपुर,
शनिवार को आदमपुर में हुई बारिश का पानी अभी पूरे शहर में खड़ा है। 25 घंटे बीत जाने के बाद भी पानी नहीं उतर पाया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन फिर बारिश होने के चेतावनी जारी की है। ऐसे में अभिभावकों ने स्कूलों के अवकाश की मांग की है।

अभिभावक विष्णु शर्मा, सुमन बिश्नोई, नीतु, संजय कामरा का कहना है कि जलभराव के कारण आदमपुर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस पर वाहन सेफ्टी के साथ चल पाएं। ऐसे में स्कूल वैन हादसे की शिकार हो जाती है तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। इसके अलावा सरकारी स्कूल के बच्चंे और जो बच्चें पैदल, साइकिल या स्कूटी से स्कूलों में जाते हैं-वे स्कूलों में कैसे पहुंच पायेंगे। ऐसे में लोकल प्रशासन को हालात को देखते हुए स्कूलों के अवकाश की घोषणा करनी चाहिए।

वहीं राधा, मोहित बंसल, अमित और सुरेश शर्मा का कहना है कि इस समय सड़कों के अलावा घरों तक में पानी खड़ा है। ऐसे में स्कूल में बच्चों को भेजना संभव नहीं है। स्कूल संचालकों व खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने स्तर पर ही अवकाश की घोषणा कर दे।

इनेलो नेता अशोक यादव का कहना है कि शासन और प्रशासन आदमपुर में जलनिकासी का प्रबंध करने में असफल रहा है। ऐसे में आमजन काफी परेशान है। अब प्रशासन को बच्चों की सेफ्टी के मद्देनजर स्कूलों के अवकाश की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी के अनुसार स्कूलों का अवकाश 13 जुलाई तक कर देना चाहिए। क्योंकि प्रशासन आदमपुर में बारिश का पानी निकालने में पूरी तरह से फेल है। ऐसे में यदि स्कूल लगते है और स्कूल टाइम में बारिश से जलभराव हो जाता है तो बच्चें घरों तक कैसे वापिस आ पायेंगे। इस दौरान कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेवारी किसकी बनेगी।

Related posts

नेट-जेआरएफ की राष्ट्रीय परीक्षा में एचएसबी के 27 विद्यार्थियों ने बाजी मारी : प्रो. कर्मपाल

नगर निगम कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया बैन : उप निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

अधिक पैदावार व आमदनी के लिए फसल विविधिकरण समय की मांग : डॉ. ए.के. सिंह