हिसार

आदमपुर : भैंस को पानी पिलाने गया किशोर लापता, परिजन परेशान

आदमपुर,
करीब 16 साल का एक किशोर सोमवार को भैंसो को पानी पिलाने निकला लेकिन लौटकर घर वापिस नहीं आया। परेशान घर वालों ने आदमपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आदमपुर पुलिस ने गांव में जाकर लापता किशोर का विवरण जुटाना आरंभ कर दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में दड़ौली निवासी मन्जू ने बताया कि मेरे पिता का करीब दो साल पहले देहान्त हो गया था। सोमवार को शाम करीब 5 बजे उसका भाई संदीप घर से भैंसो को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गया था। लेकिन लौटकर वापिस नहीं आया। काफी इंतजार के बाद वह जोहड़ पर गई तो उसे भैंसे तो मिल गई लेकिन संदीप का कहीं कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद परिवार और आसपास के लोगों ने संदीप की तलाश आरंभ की। सभी परिचित जगहों पर पता करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया। बाद में परेशान होकर आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी करके लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

Related posts

चेक बाऊंस मामले में कोर्ट ने सरपंच व शिक्षक को सुनाई सजा

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना का प्रकोप खत्म, अदालतों की कार्रवाही शुरू करवाई जाए : बार एसोसिएशन

आईजी ने 17 सिपाहियों को पदोन्नत कर बनाया हवलदार

Jeewan Aadhar Editor Desk