हिसार

हे राम! आदमपुर की इस बेटी को न्याय दिला..मानवता को झकझोरने वाली दरिंदगी हुई बेटी के साथ


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
आदमपुर के शिव कॉलोनी में रहने वाली एक बेटी के साथ उसके सुसराल में इतनी दरिंदगी हुई कि सुनने वाले का कलेजा फट जाए। उसे ना केवल थप्पड़—मुक्कों से मारा गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट पहुंचाई गई। पानी के कुंड में लटका दिया गया। पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे भी सुसराल वालों का मन नहीं भरा तो उसे पानी में कुछ घोलकर पिला दिया और उसके दोनों हाथों की नसों पर कट लगा दिया। पीड़ित बेटी आदमपुर के नागरिक अस्पताल में उपचाराधिन है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में शिव कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि 14 मार्च 2023 को उसकी शादी भिवानी रोहिल्ला निवासी दीपक के साथ हुई थी। दीपक एयरफोर्स में नौकरी करता है। शादी के कुछ समय बाद ही उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा। उनकी फरमाईशों को उसका भाई पूरा करता रहा। 13 जुलाई 2023 को उसके पति दीपक ने उसे पीटा और रिवाल्वर कनपटी पर लगाकर धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो तेरे भाई को मार दूंगा। इससे वो ड़र गई और किसी को कुछ नहीं बताया।

युवती का आरोप है कि मेरी सास मोनिका, ससुर शमशेर सिहं और ननंद ज्योति मिलकर समय—समय पर मेरे पति को भड़काते रहते हैं। इन लोगों का कहना है कि एयरफोर्स में नौकरी होने के बावजूद भी दहेज में इनके घर वालों ने स्कोरपियो गाड़ी नहीं दी। वे कहते हैं कि अगर इसे तलाक दे देगा तो इससे सुंदर और ज्यादा दहेज देने वाली लड़की ला देंगे। इसके चलते 26 जुलाई 2023 को उसके पति वे फिर से उसे पीटा और मारने की नीयत से पानी के कुंड में लटका दिया। लेकिन पास खेल रहे बच्चों के आ जाने पर उसने मुझे कुंड से बाहर खींच लिया। इसके बाद एक बार फिर रिवाल्वर तानते हुए कहा कि इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा।

इसी दिन रात को दीपक ने मेरे भाई को बुलाया। दीपक ने उससे कहा कि मुझे स्कोरपियो गाड़ी दिला नहीं तो अपनी बहन को यहां से ले जा। इस पर मेरे भाई ने स्कोरपियो गाड़ी दिलवाने की हां भर दी। मेरे साथ हो दरिंदगी के बारे में भाई को नहीं बता पाई क्योंकि मुझे ड़र था कि अगर मैंने अभी कुछ बोला तो मेरा पति और उसके परिजन हम दोनों भाई—बहन को मार देंगे। इसके बाद भाई वापिस चला गया।

27 जुलाई की रात को मेरे पति, सास—ससुर ने अचानक मुझे रस्सियों से बांध दिया। इस दौरान दीपक ने उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचाई। इसके कारण अभी तक वहां पर सुजन आई हुई है। इसके बाद दीपक ने रिवाल्वर निकाल लिया और मुहं से आवाज निकालने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दीपक, सास और ससुर ने उसे बड़ी बेरहमी से पीटा।

28 जुलाई को सुबह पति ने रिवाल्वर तानते हुए कहा कि आज लास्ट बार अपने मां—भाभी से बात कर ले। मैंने ड़रते हुए मां—भाभी से बात की। इसके बाद दीपक ने पानी में कुछ घोलकर जबरदस्ती पिला दिया। इससे वो बेहोश होने लगी। तभी उसके सास—ससुर वहां आए और मेरे हाथ पकड़ लिए। दीपक ने तेजधार हथियार से उसके दोनों हाथ की नसें काट दी। इसके बाद जब उसे होश आया तो खुद को आदमपुर के सरकारी अस्पताल में पाया।

आदमपुर पुलिस ने पीड़िता के बयान लेकर उसके सुसरालजनों पर धारा 498A/323/406/506/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

26 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मार्केट कमेटी चेयरमैन के आश्वासन के बाद किया व्यापारियों का धरना स्थगित

भगवान के नाम अनेक हैं लेकिन परमात्मा एक: स्वामी सदानंद महाराज

Jeewan Aadhar Editor Desk