आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र एक प्रोपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षेप के बाद आदमपुर थाने में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में सीसवाल निवासी कृष्ण लाल ने बताया कि वह हिसार में प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। 28 जुलाई को करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी। कृष्ण लाल ने बताया कि फोन करने वाले अपना नाम सीसवाल निवासी शौकी बताया। शौकी ने कहा कि आकर मुझसे मिलो अगर नहीं मिले तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
इसके बाद प्रोपर्टी डीलर कृष्ण लाल ने हिसार एसपी को मिलकर अपनी शिकायत दी है उनसे सुरक्षा मांगी। एसपी कार्यालय ने कृष्ण लाल की शिकायत को आदमपुर थाने में भेज दिया। आदमपुर पुलिस ने धारा 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।