हिसार

फ्यूचर मेकर : ईडी ने ली आदमपुर की प्रॉपर्टी कब्जे में, 4 करोड़ से ज्यादा की है प्रॉपर्टी

आदमपुर,
फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड और ग्लोबल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी राधेश्याम व एमडी बंशीलाल की प्रॉपर्टी को प्रवर्तन निदेशालय ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय कुमार की देखरेख में बोगा मंडी स्थित 120 गज का मकान व दुकान, सीसवाल अड्डे के पास 2 कनाल 3 मरला की फैक्ट्री, सीसवाल में करीब 14 एकड़ खेती की जमीन अपने कब्जे में ली। इस दौरान आदमपुर खंड विकास कार्यलय से पटवारी भजन लाल, कानूनगो जगदीश कुमार, रामसिंह व राजाराम पटवारी मौजूद रहे।

पूरी कार्रवाई करीब 5 घंटे तक चली। प्रॉपर्टी को कब्जे में लेने के साथ ही ईडी ने सभी जगह बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई इस प्रॉपर्टी को खरीदता या बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रॉपर्टी जानकारों के अनुसार ईडी द्वारा कब्जे में ली गई प्रॉपर्टी की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की है।

Related posts

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा 29 को होगी रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : बारात में डीजे पर हुई कहासूनी और खाने से पहले चले लात—घूंसे और डंडे