हिसार

आदमपुर : पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गया अधेड़ लापता


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
1 अगस्त को अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने अस्पताल गया अधेड़ लापता हो गया। अधेड़ के लापता होने से उसके परिजन काफी परेशान है। अधेड़ के पिता की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में भाणा निवासी दलीप बिश्नोई ने कहा कि उसका 50 वर्षीय बेटा रमेश कुमार 1 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे घर से चुली बागडियान स्थित सरकारी अस्पताल से अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बाइक एचआर-20-एक्यू-3796 पर लेने के लिए निकला था। लेकिन इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया।

दलीप बिश्नोई ने बताया कि उसके बेटे का मोबाइल उसी दिन से बंद आ रहा है। उसने आसपास के सभी क्षेत्रों व रिश्तेदारी में पता किया लेकिन उसके बेटे और बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। आदमपुर पुलिस ने दलीप बिश्नोई की शिकायत पर मामला दर्ज कर रमेश कुमार की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

अफसरशाही से जनता परेशान : गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को डांट रहे है अधिकारी

पैंशन संबंधी त्रुटियां 31 तक दूर करवा लें वंचित लाभपात्र : डा. सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार बार एसोसिएशन ने जरूरतमंद अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता के लिए बार कॉऊंसिल से मांगी एक करोड़ की सहायता