दाखिला फीस होगी आधी माफ, जरूरतमंदों को निशुल्क मिलेगी कॉपी-किताबें
हिसार,
एसआरएम जय माता स्कूल बनभौरी ने ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए आसपास के 20 गांवों से आने वाली लड़कियों का किराया नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा ऐसी लड़कियों की आधी दाखिला फीस भी माफ की जाएगी।
संस्था के चेयरमैन सुुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों से टेलीफोन पर बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है। संस्था का इस निर्णय का महत्व इसलिए भी है कि यह संस्था धार्मिक संस्था के रूप में काम कर रही है। ऐसे में संस्था ने दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर कन्याओं के पूजन के रूप में यह निर्णय लिया है। चेयरमैन सुरेंद्र कौशिक ने बताया की कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, कामकाज बंद है, कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए इसलिए संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा संस्था की ओर से जरूरतमंद बच्चों को किताब व कापिया भी निशुल्क दी जाएगी। यही नहीं जरूरतमंद बच्चों की हर प्रकार से मदद संस्था द्वारा की जाएगी।