हिसार

काजला में नानी की रस्म पगड़ी पर आई युवती लापता


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अग्रोहा,
अपनी नानी की रस्म पगड़ी में आई युवती लापता हो गई। युवती अपने 2 बच्चे भी छोड़कर गई है। 5 अगस्त को गायब हुई युवती के परिजनों ने युवती की काफी खोज की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। सिरसा क्षेत्र में रहने वाले युवती के भाई अनिरुद्ध बिश्नोई की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में अनिरुद्ध बिश्नोई ने बताया कि उसकी 31 वर्षीय बहन की शादी करीब 10 साल पहले सिरसा जिला के गांव में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। 4 अगस्त को काजला गांव में उनकी नानी की रस्म पगड़ी थी। उसकी बहन अपने परिवार के साथ काजला आई थी। 5 अगस्त को उसकी बहन हिसार से कपड़े व समान लेने गई।

हिसार गई उसकी बहन अभी तक लौटकर नहीं आई। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। अनुरुद्ध बिश्नोई ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। अग्रोहा पुलिस ने अनुरुद्ध की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की माता का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एबिक ने वेबिनार के माध्यम से अपने स्टार्टअप को प्रशिक्षित किया : प्रो. के.पी. सिंह

शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंची पी.टी.आई. अध्यापकों की पुलिस के साथ हाथापाई

Jeewan Aadhar Editor Desk